द फॉलोअप डेस्क
राजस्थान के दौसा में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां लाहड़ीवाला की पहाड़ी से एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में नव दंपति अपने पूरे परिवार के साथ मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। इसी दौरान गाड़ी 350 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।
14 फरवरी को हुई थी शादी
हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कुछ की स्थिति गंभीर रहने के कारण उसे जयपुर रेफर किया गया है। घायलों में दूल्हा-दुल्हन दोनों शामिल हैं। हादसे के बाद दूल्हा और दुल्हन के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। दूल्हे का नाम राकेश है। राकेश की शादी 14 फरवरी को हुई थी। शुक्रवार (16 फरवरी) को राकेश अपनी पत्नी और परिवार के साथ पपलाज माता की ढोक लगाने गया था। वहां वापस लौटते समय लाहड़ीवाला की पहाड़ी पर यह हादसा हुआ।
घायलों को लेकर तत्काल दौसा जिला अस्पताल पहुंचे
हादसे के बाद गाड़ी में सवार लोगों ने हल्ला मचाया तो वहां से गुजर रहे कालीखाड़ सरपंच का बेटा सीताराम और उसकी सहयोगी रामरतन अपनी निजी गाड़ियों में घायलों को लेकर तत्काल दौसा जिला अस्पताल पहुंचे और सभी को वहां भर्ती कराया। इस दौरान जिला अस्पताल में मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजवाने में सहयोग करने वाले सीताराम और रामरतन को धन्यवाद दिया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\